Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi, Superb Collection of Happy Birthday Wishes Shayari in Hindi। साथ में Birthday Wishes for Big Brother, Younger Brother, Little Brother, Brother In Law के लिए भी शायरी मिलेंगी।
भाई के लिए बर्थडे शायरी – क्या आप अपने भाई के जन्मदिन पर आप उसे Heart Touching Birthday Wishes साझा करना चाहते हो। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहाँ पर कुछ बेहतरीन Happy birthday bhai bro bhaiya brother wishes in hindi का एक संग्रह तेयार किया है। आप इस wishes को पढ़कर शायरी को अपने brother को सेंड करके उन्हें birthday wish कर सकते है।
तो चलिए अब हम Happy Birthday Wishes Shayari Quotes Caption for Brother को पढना शरु करते है। यह birthday Shayari in Hindi आपको पसंद आये तो अपने चाहने वाले के साथ सजा करे, ताकि वह भी इन शायरी को पढ़ सके। और social media पर अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे। आप Birthday Wishes for Sister and Birthday Wishes for Husband in Hindi को भी पढ़ सकते है।

Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं के
सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Wish you Happy Birthday
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए!
Happy Birthday Bro
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं
Happy Birthday
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें.
लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!
बार बार यह दिन आये तुम जियो हजारो साल.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!
Also Read: Bir
- इसे भी पढ़े:
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Birthday Wishes for Husband in Hindi
- Happy Birthday Wishes for Sister
- Birthday Wishes for Wife Hindi

Birthday Wishes Shayari For Brother
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशिया मिले आपको.
Happy Birthday
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए!
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!!
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो!!
Janam din Mubarak ho
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for You…
Happy Birthday Once again to you…
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!!
बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
HAPPY BIRTHDAY
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तुम सलामात रहो बस यही दुआ करता हूँ!!
ख़ुशी से बीते हर दिन,हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
Best Birthday Wishes For Brother
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Wonderful Day
On these Beautiful Birthday,
भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और
Smile से अपना आजका दिन Celebrate करो,
औरबहुत सारी Surprises पाओ
HAPPY BIRTHDAY MY DEAR
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
हेप्पी बर्थडे टू यू….
हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन!!
बहुत दूर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहां, पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा, पर जश्न हमारे पास है.
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास,
और हम तुम्हारे पास है!!
Dil se Janam Din Mubarak
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके!!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
Happy Birthday
Birthday Shayari For Brother in Hindi
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Happy Birthday Bro
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू,
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा.
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे Bhai, बस यही दुआ करता हूँ.
Janam Din Mubakar
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
Happy Birthday
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
- यह भी पढ़ें:
- Good Morning Quotes in Hindi
- Zindagi ki Sachi Baatein
- Good Morning Shayari In Hindi for Friend
Heart Touching Birthday Wishes For Brother
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
Happy Birthday
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..!
हैप्पी वाला बर्थडे…
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!
दुआ है की कामयाबी के
हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करनाहमारी दुआ है
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
Birthday Wishes For Big Brother
फूलो सा महकता रहेहमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार
और आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday Bhai
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नजर आते हो,
लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूं,
मजाक कर रहा हूं Bro.
जन्मदिन मुबारक Bro
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी और
आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए!!
हैप्पी बर्थडे डियर
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो.
यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ
चाहे उनमे शामिल हम न हो.
Birthday Wishes For Younger Brother
सूरज अपनी रोशनी भर दे
जीवन में आपके, फूल अपनी ख़ुशबू भर दे
जीवन में आपके, आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें जीवन में आपके
Happy Birthday to You
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको और
वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday my Best Friend
मेरे प्यारे दोस्त !
लाखों में मिलता है
तुझ जैसा दोस्त और
करोड़ो में मिलता है
मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे डियर
Birthday Wishes to Kamina bro
A 4 = आपको
B 4 = बहुत बहुत
C 4 = चोरी चोरी
D 4 = दिल से
E 4 = एक बार
F 4 = फेस 2 फेस
G 4 = गले मिल कर कहना चाहते है,
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है!!
जन्म दिन मुबारक हो
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
फोलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday To you
Birthday Wishes For Little Brother
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी
कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
Happy Birthday dear
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
Chote Birthday Mubakar
शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल और
Intelligent Dost हमने ना सही,
आपने तो पाया है.
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे,
कभी उदास ना हो तेरा यह
चेहरा जो बड़ा है प्यारा!!
Happy Bday Littel bro
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
Happy Birthday Bhai Bro Bhaiya
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!
Happy birthday friend!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
हैप्पी बर्थडे Bhai
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!
Happy Birthday Bhaiya
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
Janam Din Mubarak
दीपक मे नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार औरआशीर्वाद हमारा
HAPPY BIRTHDAY
Birthday Wishes in Hindi For Brother In Law
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबकेदिल के “पास”
और आज पूरी हो आपकीहर “आस”.
HAPPY BIRTHDAY
ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें,
दर पर तेरे आऊँगा हर साल,सिर्फ इतना कर कि,
उसको गिले की ना कोई वज़ह दें…
Happiest Birthday to you
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
Happy Happy Happy B Day
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे.
Happy B’day Wishes Shayari for Brother in Hindi
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
Happy Wala Bday Yaar
आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फकर है करते,
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते!!
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें.
आज फिर दिन आया नाचने,
गाने का यार जनमदिन मुबारक मेरे यार!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हम से
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..
Final word
हम आशा करते हैं की आपको ये Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi का संग्रह बहुत अच्छा लगा होंगा। आप ये बेहतरीन Birthday Shayari For Brother In Hindi को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुरूर साझा करे। क्योकि friend खुसिया बाटने से बढती है, और आपके दोस्त भी बर्थडे शायरी पढ़कर बहुत खुश होगा। इस तरह की बेहतरीन शायरी पढने के लिए FilmyJankari.com पर जरुर विजिट करे।