स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडीया, स्टूडेंट कोन सा बिज़नेस कर सकता है (Best Business Ideas for Students in India 2023, Students Business Ideas in Hindi)
यदि आप एक स्टूडेंट है और एक पार्ट टाइम या फुल टाइम Small Business Ideas की खोज में हो तो Business Ideas for Students का ये लेख आपको काफी हेल्प कर सकता है। यह बात तो हर कोई जनते ही होंगे की महीने भर का खर्चा निकालने के लिए घर से मिलने वाली पॉकेट मनी सभी जरूरियातो को पूरा नहीं करता है, हालाकि, कई अच्छे बच्चे होते है उन्हें अच्छी खासी पॉकेट मनी मिलती है, यह सभी के साथ नहीं होता है। उनके लिए एक छोटा पार्ट टाइम करके कमाई करना जरुरी हो जाता है।
कई ऐसे भी स्टूडेंट्स होते है जो छोटी उम्र से ही एक स्टार्टअप शुरू करना चाहते है और फ्यूचर के लिए काम करना चाहते है। उनके लिए एक अच्छा और ज्यादा return देने वाला बिज़नेस खोजना काफी कठिन हो जाता है, हालाकि ऐसा शुरू में सभी के साथ होता है।
यहाँ पर हमने काफी रिसर्च के बाद Top 10 Business Ideas for Students को खोजा है जिसे करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते है। इस लेख में आपको स्टूडेंट के लिए ज्यादातर ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में जानने मिलेंगा, हालाकि इसके साथमे कुछ लोकल बिज़नेस के बारे में भी बताया गया है।

Business Ideas for Students in India (स्टूडेंट के लिए बेहतरीन 10 बिजनेस आइडीयाज़)
- ऑनलाइन सर्वे बिजनेस (Online Survey Business)
- टीचिंग जॉब (Teaching Job)
- फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy)
- बर्थडे पार्टी मैनेजमेंट (Birthday Party Management)
- शेयर मार्केट ट्रेडिंग (Stock Market Trading)
- कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
- फ्रीलांसिंग वर्क (Freelancing Work)
- वीडियो एडिटिंग (Video Editing)
ज्यादातर स्टूडेंट अपने फ्री टाइम को ट्रेकिंग, पार्टी, और फ्रेंड्स के साथ घुमने में ही निकल देते है वे अपने भविष्य के लिए किसी भी तरह का प्लान नहीं करते है, और उन्हें यह भी पता नहीं होता है की वो किस फिल्ड में मास्टरी करना चाहते है। इस वजह से वे अच्छी नोकरी नहीं कर पाते और बेरोजगारी के दलदल में फंसता हुआ चला जाता है, जोकि उनके कैरियर को भी पूरी तरीके से खत्म कर देता है।
आज इस लेख मैं हम जानेंगे स्टूडेंट के लिए बेस्ट 10 बिजनेस आइडीयाज़ जिनसे कर सकते हैं अच्छी कमाई, जिनकी सहायता से आप हर महीने कर सकते है हजारो की कमाई। परंतु इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि की आपने डिसाइड किये हुए समय के लिए ही करे, कहीं इसमें ज्यादा समय देना आपके कैरियर और पढाई के लिए महंगा ना पड़ जाए।
ऑनलाइन सर्वे बिजनेस (Online Survey Business)
4G और 5G के समय में हर विद्यार्थी के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होती ही है तो फिर आप स्मार्ट फ़ोन से कई तरह के काम कर सकते है उनमे सबसे ज्यादा पोपुलर है ऑनलाइन इन्टरनेट सर्वे फिल्ड। आप इस काम को दिनके 3 से 4 घंटे करके अच्छी कमाई कर सकते है यह स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस सर्वे फिलिंग वर्क काफी आसान होता है आपको एक कंपनी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अलग अलग तरह के सर्वे प्रदान करती है। आपको इस तरह के सर्वे को भरना होता है वो कंपनी मार्किट रिसर्च के लिए अपने क्लाइंट से ओपिनियन के रूप में डाटा एकत्रित करती है ताकि वे क्लाइंट के डाटा आधारित मार्केटिंग कर सकें। इस क्षेत्र में कई लोकप्रिय वेबसाइट शामिल है जैसे की स्वैगबक्स, इनबॉक्स डॉलर और माय पॉइंट्स आदि।
इस तरह की सर्वे वेबसाइट आपसे दैनिक दिनचर्या में क्या सामान का इस्तमाल करते है और आपको कोनसी ब्रांड का सामान ज्यादा पसंद आता है इससे सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस तरह के सवाल जवाब से इन कंपनिया यह पता लगती है की लोग इस ब्रांड को क्यों पसंद कर रहे है और अपने बिज़नेस को कैसे बदाय जा सकें। इस तरह की जानकारी देने के बदले में वे आपको कुछ सेंट का भुगतान करते है।
टीचिंग जॉब (Teaching Job)
यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो आप दिनके केवल 2 से 3 घंटे देकर 15 से 20 हजार तक की पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। टीचिंग जॉब का मतलब है कि आप एक टीचर बनकर आप दूसरे स्टूडेंट को आसानी से अपने पसिंदा सब्जेक्ट को सिखा सकते है। इस बिज़नेस की डिमांड काफी बढ़ गई है और आजकल तो ऑनलाइन भी टीचिंग जॉब उपलब्ध है।
हालांकि, वर्तमान समय में इस क्षेत्र में भी एक अच्छा खासा कंपटीशन देखने को मिल रहा है, यदि आपके पास एक अच्छी डीग्री है या स्वयं को एक उच्चस्तरीय डिग्री हासिल करनी होगी जो कि आपको एजुकेशन फिल्ड में फायदेमंद साबित हो सकता है।
फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy)
यदि आपके पास दिनमे 2 से 4 घंटे का फ्री समय बचता है और आप घर से बहार निकलकर कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो आप फूड डिलीवरी का काम कर सकते है। इस काम को करने के लिए आपके पास बायसाइकिल या मोटरसाइकिल (बाइक) होना जरुरी है ताकि इसके जरिए आप फूड को डिलीवर कर सकें, इसके लिए आपको किसी बड़ी कंपनी के जॉब पोर्टल पर विजिट करवा होंगा।
भारतीय लोकप्रिय फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कुछ महीनो पहले ही स्टूडेंट्स के लिए कुछ घंटे की शॉर्ट सर्विस देने का अनाउंस किया है। तो आप छोटा सा इन्वेस्ट करके दिनमे कुछ आर्डर डिलीवर करके महीने के 8 से 10 हज़ार रुपये तक कमा सकते है।
बर्थडे पार्टी मैनेजमेंट (Birthday Party Management)
यदि आप पढाई के साथ साथ एक छोटा बिज़नेस भी करना चाहते है तो बर्थडे पार्टी मैनेजमेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बिज़नेस को आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पास पहले से ही कुछ पैसे होने जरुरी है ताकि आप पूरा इवेंट ओर्गेनाईज कर सकें।
आपको इस बिज़नेस में महीने का एक से दो ऑर्डर भी मिल जाता है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है। हालाकि, यह एक कठिन के है इस बिज़नेस को करने के लिए पूरा रिसर्च करना जरुरी है। यह Business Ideas for Students के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
शेयर मार्केट ट्रेडिंग (Stock Market Trading)
आपको बता दें कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग एक हाई प्रोफिटेबल बिज़नेस आईडिया है लेकिन यह एक आसान बिज़नेस तरीका नहीं है। आप इससे पॉकेट मनी हो नहीं एक अच्छा बिज़नेस के रूप में भी कर सकते है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पहले से बकाया राशी होनी जरुरी है और एक ट्रेडिंग अकाउंट भी होना जरुरी है। यह एक हाई हिस्क बिज़नेस है हालाकि, आप एक प्रॉपर स्ट्रेटेजी के करते है तो यह काफी प्रॉफिट दे सकता है और आप केवल एक दिन में पुरे महीने भर की पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
एक स्टूडेंट लिखने में और नया नया सोचने में माहिर होता है लेकिन आप कई तरह की किताबे पढ़कर और इन्टरनेट की मदद से अपने नोलेज को बढ़ा सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप एक कंटेंट राइटर बनके कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है इसके लिए आपको लिखना पसंद भी होना चाहिए। आपको किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा और यूनिक आर्टिकल लिखकर उन्हें भेजना होंगा, जिसके बदले में वे आपको पैसे देंगे।
शुरुआत में यह थोडा कठिन लगेंगा लेकिन अच्छी तरह से प्रेक्टिस के बाद यह कर सकते है आप शुरुआत में कम फीस चार्ज कर सकते हैं, परंतु एक बार एक्सपर्ट बन जाते है तो आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाले आर्टिकल के लिए अधिक पैसा भी वसूल सकते हैं। यह Business Ideas for Students के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
फ्रीलांसिंग वर्क (Freelancing Work)
यदि आप दिनके 4 से 5 घंटे देकर कुछ घर बेठे काम करना चाहते है तो फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते है, हालाकि इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए ताकि आप अपने काम को अच्छी तरह से कर सकें। फ्रीलांसिंग वर्क यानि के आप घर बेठे अपने क्लाइंट के लिए छोटा या बड़ा काम करना है जिसके बदले में वे आपको पेमेंट करते है। आपने इन्टरनेट पर किसी ना किसी लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में सुना ही होंगा, जिसमें आपको अपनी पसिंदा केटेगरी में एक गिग बनाना होंगा।
यदि कोई आपकी गिग के जरिए आपको ऑर्डर करते है और आप उन्हें कम्पलीट कर के देते है तो उनके बादमे में आपको पैसे मिलते है। फ्रीलांसिंग वर्क में आप कंटेंट राइटिंग, लोगो बनाना, फोटो edit करना आदि जैसे काम कर सकते है। फ्रीलांसिंग वर्क के लिए कई वेबसाइट इन्टरनेट पर मोजूद है जैसे कि फ्रीलांसर, फ़ायवर और अपवर्क आदि।
वीडियो एडिटिंग (Video Editing)
यदि आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल है और इस तरह का काम करना आपको पसंद है तो आप एक फ्रीलांसर के तौर इसे कर सकते है। आजकल वीडियो एडिटिंग का काम काफी पोपुलर है और हर कोई अपने ब्रांड की मार्केटिंग video के जरिए करते है। यूट्यूब और सोशल मीडिया का बढ़ता हुआ मार्केट आपको वीडियो एडिटिंग फिल्ड वर्तमान समय में पॉकेट मनी से कई ज्यादा कमाई करने वाली जॉब बन सकती है।
आजकल लोग पढने से ज्यादा देखने में ज्यादा पसंद रखते है क्योकि अब लोग ब्लॉग पढने से ज्यादा विडियो देखना पसंद कर रहे है। यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है और इसमें आप एक्सपर्ट बन जाते है तो लाखो में भी कमाई कर सकते है। इसके अलावा आप वेडिंग विडियो, बर्थडे विडियो, और अंगेजमेंट विडियो आदि भी edit कर सकते है। यह Business Ideas for Students के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
तो यह Business Ideas for Students के लिए थे इसकी मदद से आप अपनी पॉकेट मनी यह उच्चे भी ज्यादा कमाई कर सकते है।
बिजनेस आइडीयाज़ से सम्बंधित स्टूडेंट के लिए कुछ जरुरी जानकारियां
- आप किस भी तरह तरह का पार्ट टाइम जॉब करे लेकिन रोजाना 2 से 3 घंटे से ज्यादा ना करे, क्योकि इससे आपकी पढाई पर बुरा असर पड़ सकता है।
- आपको हमेशा अपनी पार्ट टाइम जॉब से ज्यादा अपनी पढाई में ध्यान देना होंगा।
- यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो आपको जॉब के लिए और अपने स्टडी के लिए एक टाइम टेबल तैयार करना चाहिए।
- पार्ट टाइम जॉब से आपके पास पैसे आने लगे तब भी आपको पढाई में उतना ही ध्यान देना होंगा जितना आप जॉब करने से पहले देते थे।
FAQs
Ans: जी हाँ, यदि आप एक स्टूडेंट है और आप पढाई के साथ एक बिज़नेस भी करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। हालाकि, आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होंगा की बिज़नेस की वजह से आपकी पढाई पर किसी भी तरह का इफ़ेक्ट न पड़े। आजकल आप छोटे मोटे काम करके अपने बिज़नेस की शुरूआत कर सकते है, आप जिस स्किल में अच्छे हो उसी फील्ड अपना कैरियर बनाना चाहिए।
Ans: इसका सीधा जवाब है की आप पढाई करते हुए भी और पढाई पूर्ण हो जाने के बाद भी बिज़नेस कर सकते है। जब आप पढ़ाई के साथ कोई बिज़नेस को शुरू करते है तो आप उसी बिज़नेस को आपकी पढाई समाप्त हो ने के बाद भी जारी रख सकते है। रिसर्च के मुताबिक बहुत से छात्र ने पढ़ाई के दौरान बिज़नेस की शुरू की थी, उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद एक कंपनी का निर्माण किया है।
Ans: एक स्टूडेंट के लिएसबसे महत्व पूर्ण पढाई है लेकिन अगर आप अपने फ्री टाइम में कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आपके पास कई तरह के विकल्प उपलब्ध है। जैसे की ऑनलाइन सर्वे बिजनेस, टीचिंग जॉब, फूड डिलीवरी बॉय, बर्थडे पार्टी मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग, फ्रीलांसिंग वर्क अत्यादी।
Last Words
यहाँ पर हमने Business Ideas for Students के बारे में बताया है यह आपको अपनी पसंद का part टाइम या full टाइम बिज़नेस पसंद करने में मदद कर सकता है। यह वे बुसिनेस आइडियाज है जिनको आप कर के अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन की भी बिज़नेस को सक्सेस बनाने के लिए आपको समय और महेनत भी देनी पड़ेंगी। आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होंगा और ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए और नई जानकारी के लिए filmyjankari.com पर जरुर विजिट करे।