Emotional Quotes in Hindi 2023 | 150+ इमोशनल कोट्स इन हिंदी

आज हम आपके लिए Sadness Emotional Quotes in Hindi इमोशनल कोट्स हिंदी में लेकर आये है. साथमे Emotional quotes on husband wife relationship in Hindi भी मिलेंगे. जिसके जरिये आप अपनी दिल की भावनाओं को खुल कर किसी के भी साथ शेयर कर सकेंगे.

Emotional Quotes in Hindi,Emotional Quotes,

Emotional Quotes in Hindi

जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए
बस ये सोचकर साथ निभाना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवाय खोने के लिए.

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले.

Emotional Quotes in Hindi

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमें दुनिया सारी,
इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे.

दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.

कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,
एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,
बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,
अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की.

Emotional Quotes in Hindi on Life

बीते पल वापस ला नही सकते,
सुखे फूल वापस खिला नही सकते,
कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,
पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.

जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.

तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा.

Emotional Quotes in Hindi

वह नदियाँ नही आँसु थे मेरे,
जिनपर वह कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आँसु बहाते रहे.

मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हुँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही.

कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है.

इमोशनल कोट्स इन हिंदी

खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
दुआ मै अपनी माैत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,
पर ऊसका क्या करुँ जिसने
तेरे जीने की दुआ मांगी.

मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही.

नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,
अब मुझे किसी का इंतजार नही है,
खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,
मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है.

Emotional Quotes in Hindi

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है.

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुश्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे.

कैसे कहे के जिंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल मे,
उन्ही से दूर रहने की सजा देती है.

Emotional Quotes on Husband Wife Relationship

तु मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है,
राह-इ-इश्क़ मे खुद को जरूर आजमाऊँगा मै,
कर दिया तुझपे फ़िदा ऐ जान अपना दिल,
के अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाउँगा मै.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है.

हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल मे दी जा सकती है,
पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए.

Emotional Quotes in Hindi on Life

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू.

तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम,
खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम,
प्यार का रिश्ता तोड मत देना,
इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है हम.

इमोशनल कोट्स हिंदी में

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तु लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.

जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला.

जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप.

डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी

खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है.

मुझे बहुत पसंद है जब मैं,
अचानक तुम्हे देखता हूँ,
और पाता हूँ की तुम मुझे,
पहले से ही देख रही थी.

कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए.

Emotional Quotes on Love in Hindi

रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है
हसते है तो आँख से निकल आते है आँसू
ये एक शख्स को बे-इंतहा चाहने की सजा है.

किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर.

प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे !

Love Emotional Quotes in Hindi

मेरे प्यार की वो इन्तेहा पूछते है,
दिल में है कितनी जगह पूछते है,
चाहते है हम उन्हें खुद से ज्यादा,
इस चाहत की भी वो वजह पूछते है.

साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ,
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है.

अपनी तो जिंदगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो बेगानी है,
हँसते है तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है.

इमोशनल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज

ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो.

एक जनाज़ा और एक डोली टकरा गए,
उसको देखने वाले भी घबरा गए,
किसी ने पूछा ये कैसी बिदाई है,
तब ऊपर से आवाज़ आई महबूब की
डोली देखने यार की मय्यत आई है.

जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने.

Emotional Status in Hindi

कैसे बया करू अल्फाझ नही है,
दर्द का मेरे तुझे एहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे,
दर्द य़ह है की तू मेरे पास नही है.

हमने ये तो नहीं कहा की,
उनके लिए कोई दुआ ना मांगे.
बस इतना कहते है की,
दुआ में कोई उनको ना मांगे !

एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा,
हम आपको याद आएंगे.

Emotional Quotes in Hindi for Love

मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई,
ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे,
मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई.

खुदा से झोली फैला के मांगा था उसे,
खुदा ने मेरी किसी दुआ को सुना ही नही,
मैन तो बहुत चाहा था उसे मगर,
लाख कोशिशों से भी वो मिला ही नही,
हर एक से पूछा सबब उस के ना मिलने का,
हर एक ने कहा वह तेरे लिए बना ही नही.

कुदरत के करिश्मे मे अगर रात न होती,
तो ख्वाब मे भी आपसे मुलाक़ात न होती,
कमबख्त ये दिल है हर दर्द की वजह,
ये दिल न होता तो कोई बात न होती.

Emotional Status in Hindi

टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है.

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.

चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये,
हमसे कोई रूसवा न हो जाये,
बडी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये.

Hindi Emotional Quotes

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.

जो वक्त के साथ बदल जाये वो यार कैसा,
जो ज़िन्दगी भर साथ न दे वो हमसफ़र कैसा,
अक्सर लोग प्यार में कसमे खाते है,
जो कसमों का मोहताज हो वो प्यार कैसा ?

प्यार तो जिंदगी का अफ़साना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
पता है की सबको मिलेंगे सिर्फ आँसू,
पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों,
ईसका दीवाना है ?

Emotional Quotes in Hindi

जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
जब मंजिले ही जुदा है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
गलतियों को बर्दाश्त करने में है.
क्युकी, बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे.

कोई छुपाता है कोई बताता है,
कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है,
प्यार तो हर किसीको है किसी ना किसी से,
फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता है.

डीप इमोशनल लव कोट्स हिंदी में

नाम आपका पल पल लेता है कोई,
याद आपको हर पल करता है कोई,
अहसास तो शायद आपको भी है,
की दूर रहकर भी आपसे
बेपनाह मोहब्बत करता कोई.

लाईफ में उससे प्यार मत करो
जो तुम्हारे जीने की वजह हो
बलकी उससे प्यार करो
जिसकी जीने की वजह तुम हो.

खुदा ने मुझसे कहा तू चाहे लाख सजदे कर,
ना वो तेरी थी, ना तेरी है और ना तेरी होगी,
हमने भी दिल से खुदा से कहा,
वो मेरी चाहे हो या ना हो ए खुदा,
मुझे उसी से इश्क़ था,
उसी से इश्क़ है और उसी से रहेगा.

Life इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है.

हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना,
तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना,
है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे,
इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना.

लव इमोशनल कोट्स हिंदी में

बताओ फिर उसे क्यों नहीं
मेहसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है,
“बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे” !

खो जाते है, एक पल की दुरी मे रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दो की, हम ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते.

हो सकती है मोहब्बत ज़िंदगी में दोबारा भी,
बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का.

Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

अगर हो इजाज़त,
तो तुमसे एक बात पूछ लू।
वो जो इश्क हमसे सीखा था,
अब किससे करते हो ?

मेरे पास वक़्त नहीं है
नफ़रत करने का उन लोगो से
जो मुझसे नफ़रत करते है,
“क्योंकि, मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है !

जरासी बात देर तक रुलाती रही,
खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही.

Final Words

दोस्तों आशा करते है की आपको यह Emotional Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। तो इस Love Life Emotional Quotes in Hindi husband wife relationship आर्टिकल को जरूर शेयर करे और यहाँ से Hindi Shayari Images डाउनलोड कर सकते है.

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!