100+ Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend & Dosti

By | April 7, 2023

Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फॉर बेस्ट फ्रेंड। यहाँ पर आपको Best Friend के लिए Hindi Good Morning Shayari का एक अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेंगा। Daily सबह हम सब अपने दोस्त को गुड मोर्निंग wish करना चाहते है। लेकिन wish करने के लिए एक अच्छी Shayari या quotes होना जरुरी है, ताकि वह हमारे फ्रेंड को पसंद आये।

Best Good Morning Shayari for Friend in Hindi, Good Morning Shayari for My Best Friend, and Hindi Good Morning Quotes Wishes for Friend। जब भी हम अपने friend या फॅमिली को गुड मोर्निंग का message करते है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। हमें अपने friend को Motivational Good Morning Shayari in Hindi को सेंड करना चाहिए, उसकी मदद से उसे आगे बढ़ने में सहायता होती है। इस लिए हमने यहाँ पर Best Friend के लिए Good Morning Shayari in Hindi को शेयर किया है।

Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend

Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
Good Morning 

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
Good Morning

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।

Good Morning Shayari in Hindi for Friend

Good Morning Shayari Friend Ke Liye

अब आपको यहाँ पर Good Morning Shayari Friend Ke Liye भी पढने को मिल रही है। इस Shayari को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है।

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप।

GM Shayari in Hindi for Friend

Good Morning Shayari for My Friend

निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत,
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात,
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत।

सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।

खुशियों का कोई मोल नहीं होता
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।

राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है।

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

Good Morning Friend Shayari

अब आपको यहाँ पर Good Morning Friend Shayari पढने को मिलेंगा। इस Shayari को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।

मेरे गुरु कहते है
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभीअँधेरा नहीं होता।

हम हमेशा रहेंगे तुम्हारे दिल में एक याद बनकर,
तुम्हारे होंठों पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें तुम अपने से जुड़ा ना समझ लेना,
हम हमेशा चलेंगे तुम्हारे साथ आसमान बनकर।

जिंदगी राज है, तो राज रहने दो,
अगर है कोई एतराज तो एतराज रहने दो,
पर अगर आपका दिल कहे हमें याद करने को,
तो दिल को ये मत कहना कि आज रहने दो।

रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो,
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो,
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो,
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो।

GM Shayari In Hindi For Friend

फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा।

खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।

संभालना सीखो
जिंदगी में अगर कोई रूठे
तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
जिंदगी में रिश्तो को निभाना सीखो।

सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो,
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो।

दुआ मिले बड़ो से, साथ मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है रब से,
सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे सबसे।

GM Shayari In Hindi For Friend

वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
Na दूर हो, न पास हो,
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो।

जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।

अपनों की इनायत कभी खतम नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन मे अगर साथ हो सच्चे दोस्त का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।

चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.

सपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ।

जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी,
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे,
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी।

Good Morning Shayari for Dosti in Hindi

अब आपको यहाँ पर Good Morning Shayari for Dosti in Hindi पढने को मिलेंगा। इस Shayari को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

तेरी यादों के बिना जिंदगी अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है।

कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है।

आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने।

दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं।

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती।

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।

गुड मोर्निंग शायरी इन हिंदी फॉर फ्रेंड

सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे,
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे।

कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो।

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो।

बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुरु आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।

Good Morning Shayari Friend in Hindi

दोस्तो, अब आपको यहाँ पर Good Morning Shayari Friend in Hindi पढने को मिलेंगा। इस Shayari को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है!!

हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है,
सोए हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हे,
जब भी किसी की याद आती हैं तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं!!

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।
Good morning

Conclusion

आपके साथ Good Morning Shayari in Hindi for Best Friend को शेयर करके बहुत अच्छा लगा। इस सभी Hindi Good Morning Best Friend Shayari को अपने सभी मित्रो के साथ जरुर शेयर करे। हम आशा करते है की आपको GM Shayari in Hindi for Best Friend पढ़कर अच्छा लगा होंगा।