121+ Real Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

By | April 7, 2023

Real Life Quotes In Hindi, Life Thoughts Status In Hindi, Life Best Hindi Motivational Quotes Thoughts, Sad Quotes in Hindi for Life. Best Life Quotes In Hindi 2 line and Hindi Motivation Quote For Life को आप यहा पर पढ़ सकेंगे। यहाँ पर Deep Meaningful Reality Life Quotes In Hindi and Zindgi Quotes In Hindi का अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेगा।

Life Motivational Quotes In Hindi and Real Life Thoughts Status in Hindi आपको पसंद आएँगी। रियल लाइफ कोट्स इन हिंदी के साथ में Heart Touching Life Quotes In Hindi भी पढ़ सकते है। Hindi Shayari Images और Good Morning Images को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Real Life Quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi, Beast Life Quotes in Hindi,

Real Life Quotes In Hindi Images

Jindagi me jo hum chahte hai,
vo aasani se nahi milta,
lekin jindagi ka sach hai,
ki hum bhi vahi chahte hai,
jo aasaan nahi hota.

Kuch minute me jindagi nahi badalti,
par kuch minute me soch kar liya hua faisla,
poori jindagi badal deta hai,
isliye faislon ko ahmiyat dijiye.

Zindagi ek haseen khwab hai,
jismein jeene ki chaahat honi chahiye,
gham khud hi khushi mein badal jayenge,
sirf muskurane ki aadat honi chahiye.

Koi khushiyo ki chaah mein roya,
koi dukho ki panaah mein roya,
ajeeb kahaani hai ye “zindagi” ka,
koi bharose ke liye roya,
koi bharosa karke roya.

Toofan ka bhi aana zaroori hai jindagi mein,
tab ja kar pata chalta hai,
“kaun” haath chhudakar bhagta hai
aur “kaun” haath pakad kar.

Jeevan mein aapse kaun milega,
ye samay tay karega,
jeevan mein aap kis se milenge,
ye aapka dil tay karega,
parantu jeevan mein aap
kis-kis ke dil mein bane rahenge,
yah aapka vyavahaar tay karega.

Jindagi mein hamesha uddne ki koshish kijiye,
udh nahi sakte to daudne ki koshish kijiye,
daud nahi sakte to chalne ki koshish kijiye,
chal nahi sakte to khisakne ki koshish kijiye,
kyunki ek sthan par rah kar aap
jindagi mein aage nahi ja sakte,
yahi jindagi ka sach hai.

Hamesha unhi ke kareeb mat rahiye,
jo aapko khush rakhte hai,
balki kabhi unke bhi kareeb jaiye,
jo aapke bina khush nahi rehte hai.

Waqt se ladkar jo apna naseeb badalte hai,
unki zindagi me kabhi haar nahi hoti.

Life Motivational Quotes In Hindi

Kuch paana, kuch khona dastoor hai zindagi ka,
Yahi ek kissa mashhur hai zindagi ka,
Beete hue pal laut kar nahin aate,
Yahi sabse bada kasoor hai zindagi ka.

Toofan ka bhi aana zaroori hai zindagi mein,
Tab ja kar pata chalta hai,
”Kaun” haath chhuda kar bhagta hai
Aur “kaun” haath pakad kar.

Zindagi mein kabhi bhi mushkilein
Aai to shikayat mat karna,
Kyunki Bhagwan mushkilein usi ko deta hai,
Jo mushkilon se kabhi haar nahin maanta
Aur vah insaan Bhagwan ka priye insaan hota hai.

Itna bhi aasaan nahin hota,
Apni zindagi ji paana,
Bahut logon ko khatkane lagte hain,
Jab hum khud ko jeene lagte hain.

Zindagi usi ko aazmaati hai,
Jo har mod par chalna jaanta hai,
Kuch paakar to har koi muskurata hai,
Zindagi usi ki hai,
Jo sab kuch kho kar bhi muskuraana jaanta hai.

Zindagi mein rang aur umang hona chahiye,
Ek sachcha hamsafar bhi sang hona chahiye,
Mata pita, guruon ka aashish bana rahe,
Zindagi jeene ka naya dhang hona chahiye.

Zindagi sikke ke do pahlu ki tarah hai,
Kabhi sukh hai to kabhi dukh hai,
Jab sukh ho to ghamand mat karna,
Aur jab dukh ho to thoda intezaar karna.

Agar zindagi mein kuch bhi seekhne ko mile to
Kabhi bhi seekhna mat chhodna,
Kyunki zindagi hamesha kuch na kuch sikhati hai
Aur vah sikhana kabhi nahin chhodti.

Life Status In Hindi 2 Line

Saahab ghaayal to yahaan har ek parinda hai,
Magar jo phir se udaa sakaa wahi zinda hai.

Talaash zindagi ki thi, door tak nikal pade,
Zindagi mili nahi, tajurbe bahut mile.

Kaun kehta hai ki zindagi jeene mein badi mushkil hai,
Main to har garib ko badi aasaani se zindagi jeete dekha hai.

Kuchh raham kar ae zindagi,
Thoda sanwar jaane de,
Tera aglaa jakhm bhi sah lenge,
Pehle vaalaa to bhar jaane de.

Sirf saanse chalte rahne ko hi
Zindagi nahi kehte,
Aankhon mein kuchh khwaab aur dil mein
Ummeede hona zaroori hai.

Ek khoobsurat soch, agar koi pooche
Zindagi mein kya khoya aur kya paaya,
To kehna jo kuchh khoya woh meri naadaani thi aur
Jo bhi paaya woh Prabhu ki meherbaani thi,
Khoobsurat rishta hai mera aur Bhagwaan ke beech mein,
Zyaada main maangta nahin aur kam woh deta nahin?

Jiske paas apni zaroorat se zyaada ho
Woh uska naseeb kahaalata hai,
Jiske paas sab kuchh hai phir bhi dukhi rehta hai
Woh badnaseeb kahaalata hai,
Aur jiske paas kam hai phir bhi bahut sukhi rehta hai
Woh khushnaseeb kahaalata hai.

Kitne bhi daldal ho zindagi mein pair jamaaye hi rakhna,
Chahein haath khaali ho zindagi mein lekin use uthaaye hi rakhna,
Kaun kehta hai chhalni mein paani ruk nahin sakta,
Apna hauslaa barf zamane tak banaaye rakhna.

Samajh na aaya zindagi ye tera faisla,
Ek taraf kehti hai sabr ka phal meetha hota hai,
Aur doosri taraf to kehti hai,
Waqt kisi ka intezaar nahi karta.

यह शायरी दिल की उलझनों और दुविधाओं को व्यक्त करती है जो जीवन के मूल्यों को संदर्भित करती है। शायर कह रहा है कि जीवन में कई बार हमें फैसले लेने पड़ते हैं और यह काफी मुश्किल होता है क्योंकि हमें दो विकल्पों के बीच से गुजरना पड़ता है।

पहला विकल्प है सब्र का फल मीठा होता है। इसका अर्थ है कि अगर हम धैर्य रखते हैं और प्रतीक्षा करते हैं तो फल मीठा होता है, जैसे कि एक सीधी राह चलते हुए किसी लक्ष्य को हासिल करने में समय लगता है।

दूसरा विकल्प है कि वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता। इसका अर्थ है कि अगर हम देर से फैसला लेते हैं तो हम अपने लक्ष्य के प्रति कैसे सक्षम रहेंगे, क्योंकि समय हमेशा अग्रसर होता रहता है।

Sad Status In Hindi For Life

घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है जीवन,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।

इस दुनिया में सभी लोगों के
तीन प्रकार के जीवन है,
सबके साथ मिलजुल कर रहना,
खुद का निजी जीवन
और गुप्त जीवन l

पछतावा अतीत नहीं बदल सकता
और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही
जीवन का सच्चा सुख है।

जिंदगी में पीछे देखोगे तो अनुभव मिलेगा,
जिंदगी में आगे देखोगे तो आशा मिलेगी,
दाएँ-बाएँ देखोगे तो सत्य मिलेगा,
अगर भीतर देखोगे तो परमात्मा मिलेगा और
आत्मविश्वास मिलेगा ।

संबंध जोड़ना एक कला है,
लेकिन सम्बन्ध को निभाना एक साधना है,
जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही जानते हैं,
“ईश्वर“और अपनी “अंतरआत्मा“ और
हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते।

Hindi Motivation Quote Thought

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है,
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी में,
ऊँचाई में हो तब तक ही ‘वाह – वाह’ होती है।

ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई
चीजों की कदर नहीं करते l

शुक्रिया ज़िन्दगी, जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग,
चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को,
आसान बना दिया, शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
जीने का हुनर सिखा दिया।

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद।

सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है।

हम अपनी जिंदगी में हर
किसी को अहमियत देते है,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती को निभाएंगे।

Life Thoughts In Hindi

जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े
तो दो लाइन हमेसा याद रखना,
जो खोया है उसका गम नही
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं
और जो है वो लाजवाब हैं।

दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है,
गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना मकान नहीं दिखता।

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।

तेरे ना होने से जिंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी सी रहती है।

गलती कबूल करने और गुनाह
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।

नसीब बन कर कोई ज़िन्दगी में आता है,
फिर ख्वाब बन कर आँखों में समा जाता है,
यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है,
फिर ना जाने क्यों वक़्त के साथ बदल जाता है।

जो जी लिए वो जिंदगी,
जो काटनी पड़े वो सजा,
हमें जो जीवन मिला है,
वो सांसो से मिला है,
वर्षो में नहीं,
इसलिए हर पल को जियो।

Best Life Quotes In Hindi

तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,
बस तूँ कीमत बता मुस्कुराने की।

बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए।

जिंदगी हर किसी को अपना
बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,
उसे हम कल कहते हैं l

अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो
हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिंदगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।

जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा l

जिंदगी बहुत खूबसूरत है,
जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो,
सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा
और वक़्त पर ऐतबार करो।
जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो खुद पर भरोसा रखो।

मोहब्बत को जो निभाते है उनको मेरा सलाम,
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम,
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो,
वरना खुद के लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो।

जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इंसान है।

जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,
उसे बार-बार रिपीट करने से,
कार्य आसान हो जाता है l

Zindgi Quotes In Hindi

मैंने जिन्दगी से पूछा,
सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।

तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

शतरंज‬ खेल रही है मेरी ‪जिंदगी‬ कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी ‪किस्मत‬।‬‬

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा
विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालातपर रोया नहीं करते।

जिंदगी में किसी इंसान को अस्वीकार मत करना,
क्योंकि अगर अच्छा होगा तो आपको खुश रखेगा,
या बुरा हुआ तो आपको अनुभव देगा,
दोनों ही आपके लिए अच्छा है l

लोग कहते हैं पैसा रखो,
बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।

जिंदगी एक खेल की तरह है,
यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,
नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।

Heart Touching Life Quotes In Hindi

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,
की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

हमे जो मिला है हमारे
भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं
तो अफसोस मत कीजिए,
दुनिया में कई लोगों के
पास तो पाँव ही नहीं है।

हर कोई चाहता है कि लोग
उसकी भावनाओं को समझें,
पर कोई भी यह कोशिश नहीं करता,
कि वह खुद दूसरों की भावनाओं को समझें।

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया।

जिंदगी आपको अगर सौ
कारण दे रही है रोने के लिए,
तो आपको जिंदगी को दिखाना है,
कि आपके पास हजार कारण है,
मुस्कुराने के लिए l

जो कह दिया वो अल्फ़ाज़ थे,
Jo कह ना सके वो जज्बात थे,
जो कहते कहते ना कह पाए वो अहसास थे।

Life Quotes in Hindi 2 Line

जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।

जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l

जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,
उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l

मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।

अगर पैसे और संबंध
दोनों में से एक को महत्व देना पड़े,
तो जनाब संबंध बचाना,
पैसे तो आते जाते रहेंगे।

विश्वास एक छोटा सा शब्द है,
उसको पड़ने को तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो जिंदगी लगाती है।

कभी मौका मिला तो हम
किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे,
क्यों छोड़ जाते हैं वह लोग,
जिन्हें हम टूटकर चाहते हैं।

जब आप अपने दोस्त को बोलो मै ठीक हूँ
और वह दोस्त आपकी तरफ देख कर बोले हो गया,
चल अब बता प्रॉब्लम क्या है।

Best Hindi Motivational Quotes

एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें,
उम्र भर याद आती है,
पर वह उम्र नहीं आती।

जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

अपने रिश्तो की और पैसों की
कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो
की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,
एक लेवल क्रॉस करो तो,
अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।

वक्त ने बता दी लोगों की औकात,
वरना हम भी वो थे,
जो सबको अपना कहते थे।

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

कभी पीठ पीछे आपकी
बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

हद से बढ़ जाए तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।

पत्थर में एक ही कमी है
की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है
वह बदलता भी नहीं।

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl

कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।

जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।

एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा
इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

वक्त हमें मुफ्त में मिलता है,
पर यह हमारे लिए बहुत कीमती है
और वक्त हमेशा हमारे पास नहीं रह सकता,
इसलिए सही समय पर इसका इस्तेमाल करें,
अगर आपने एक बार वक्त को खो दिया,
तो दोबारा वो वक्त वापस नहीं आएगा l

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया,
पर अब हम बुरे बन गए हैं,
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों
के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

जो कल था उसे भूलकर तो देखों,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश करके तो देखो।

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षियों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

Meaningful Reality Life Quotes In Hindi

कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,
मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।

नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है,
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए,
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है,
नसीब बदलने के लिए।

शायद मैं इसलिए पीछे हूँ,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती।

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल ही लगता है,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

Positive Reality Life Quotes In Hindi

जिंदगी में अगर तुम किसी चीज को
पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो,
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना रवैया बदल दो।

हम कभी भी यह फैसला नहीं ले
सकते कि कब हमें जन्म लेना है
और कब हमें मरना है,
पर हम यह जरूर फैसला ले सकते हैं,
कि हमें जिंदगी को किस तरह से जीना है l

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

कुछ लोग समझते हैं कि जो अकेले रहते हैं,
या कम बोलते हैं,
उन्हें अपने आप पर घमंड है,
पर ऐसा कुछ नहीं होता,
बस वो इंसान हार जाता है,
दुनिया को समझते-समझते,
अब वह खुद को समझना चाहता है l

जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,
गलत होकर खुद को सही साबित करना,
उतना मुश्किल नहीं,
जितना सही होकर सही साबित करना है।

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक किसी के दिल में
और दूसरे किसी की दुआओं में।

लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है।

बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।

Final Words

हम उम्मीद है की आपको को Best Real Life Quotes In Hindi Shayari and Sad Status In Hindi For Life पसंद आया होंगा। आप Life quotes in hindi 2 line attitude को जरुर शेयर करे, और बेहतरीन Motivational Quotes पढने के लिए FilmyJankari.com को bookmark करे।