121+ Love Quotes in Hindi | बेस्ट लव कोट्स हिंदी में

यदि आप किसी से प्यार करते हो, और प्यार का इजहार करने के लिए कुछ Love Quotes in Hindi लव कोट्स ढूंढ रहे है, तो सही जगह पर आये है. अब प्यार का इज़हार करनेसे डरने की कोई जरुरत नहीं है. क्योकि अब प्यार में आपकी मदद यह Love Quotes Shayari Status in Hindi करेंगे. अगर आप किसी से प्यार करते तो उनको अपने दिल की बात कहने में बिलकुल भी देरी ना करे. आप इस Heart touching Love Quotes Shayari का इस्तेमाल करके प्यार का इज़हार कर सकते है.

Love Quotes in Hindi, True Love Quotes in Hindi,

Love Quotes in Hindi

Subah ka suraj shaam ka chand ho tum,
Chehre ki chamak hotho ki muskaan ho tum,
Paagal hai ye dil bas aapki aashiqui mein,
Phir kyun na kahu ki meri jaan ho tum

Pyar vo jo jazbaat ko samjhe,
Mohabbat vo jo aapke ehsaas ko samjhe,
Mil toh jaate hai sab apna kehne wale,
Par apna vo jo bina kahe har baat ko samjhe

Safar wahi tak jahan tak tum ho,
Nazar wahi tak jahan tak tum ho,
Waise toh hazaron phool khilte hai gulshan mein magar,
Khusbu wahi tak jahan tak tum ho

Koi chaand se mohabbat karta hai,
Koi sooraj se mohabbat karta hai,
Hum unse mohabbat karte hai,
Jo humse mohabbat karte hai

Jisse pyar karo aur
Use pa liya jaaye to
Ise kismat kehte hai,
Aur jo kismat mein nahi hai fir bhi
Usi se pyar karo to
Ise mohabbat kehte hai

Heart touching Love Quotes in Hindi

यह शायरी दिल को छू जाती है और हमें अपने प्यार की महत्वपूर्णता को याद दिलाती है। अपने प्रियजनों के साथ वक़्त बिताने का अहसास जीवन के सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। हमेशा अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना और उनसे प्यार करना जीवन को सुखद बनाने का सबसे बड़ा राज है।

Koi kehta hai pyar nasha ban jata hai,
Koi kehta hai pyar saja ban jata hai,
Par pyar karo agar sacche dil se,
Toh wo pyar hi jeene ki wajah ban jata hai.

Udas na hona hum aapke saath hai,
Nazar se door par dil ke paas hai,
Palakon ko band karke dil se yaad karna,
Hum hamesha aapke liye ek ehsaas hai.

Yaad use karo, jo achha lage,
Pyar use karo, jo sachcha lage,
Saath uska do, jo iradon ka pakka lage,
Aur dil use do, jo surat se nahin,
Dil se sachcha lage.

Zindagi bin tere jeena ab mumkin nahin,
Kisi aur ko dil mein basana ab aasan nahin,
Aane ko toh hum daud ke chale aate tere paas,
Par tumne kabhi dil se hume pukara hi nahin.

Dil se roye magar hotho se muskuraa baithe,
Yu hi hum kisi se wafa nibha baithe,
Wo humein ek lamha na de paye apne pyar ka,
Aur hum unke liye zindagi luta baithe.

लव कोट्स हिंदी में

Tumhaari yaado ko rok paana mushkil hai,
Rote hue dil ko mana paana mushkil hai,
Ye dil aapko kitna yaad karta hai,
Ye aapko bata paana mushkil hai.

Saath chalne ke liye saathi chahiye,
Aansu rokne ke liye muskaan chahiye,
Zinda rehne ke liye zindagi chahiye,
Aur zindagi jeene ke liye aap chahiye.

Insaan chahe kitna bhi khush kyun na ho,
Lekin jab wo akela hota hai,
To wo sirf us insaan ko yaad karta hai,
Jise wo dil se pyaar karta hai.

Ek khoobsurat dil,
Hazaaro khoobsurat chehron se
Zyaada behtar hota hai,
Isliye zindagi mein aise logon ko chune,
Jinka dil chehre se zyaada khoobsurat ho.

Wo chaand hai magar aap se pyaara to nahin,
Parwaane ka shama ke bin guzaara to nahin,
Mere dil ne suni hai ek meethi si aawaaz,
Kya aapne mujhe pukaara to nahin.

Hindi Quotes on Love

तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।

जब आपका सबसे करीबी
व्यक्ति आप पर गुस्सा करना
छोड़ दे तो समझ ले की,
आप उसे खो चुके है.

प्यार कहते है, आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।

हम चाहे तो भी भुला नही सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.

प्यार कभी सूरत से नहीं होती,
इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे,
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।

True Love Quotes in Hindi

तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले और
जीना है तेरे साथ मरने से पहले।
डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी

तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई.

Love Shayari in Hindi

यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह तेरे सिवा किसी और से नहीं.

मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।

नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छुप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम,
हम वही तुम्हें मिल जाएंगे।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.

छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला
एक अटूट रिश्ता बन जाता है।

चमन को सजाए बहुत दिन हुए,
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,
किसी दिन अचानक चले आओ तुम,
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.

किसी को प्रेम देना
सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना
सबसे बड़ा सम्मान है।

इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.

रूह तक नीलाम हो जाती है,
इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता,
किसी को अपना बना लेना।

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,
खयालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,
किसी और को देख के मुस्करा न सके.

वो दिल ही क्या जो तुुमसे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहुु ये खुदा ना करे,
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िंदगी बनकर
ये और बात हे की मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत”
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई.

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे…
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,
रोज़ बाते किया करो हमसे.

मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है…
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते है.

प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।

Romantic Love Quotes in Hindi

लफ्जों में कहाँ लिखी जाती है
बेचैनियां ये मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की
गहराइयों से पुकारा है।

मोहब्बत करने वाले को,
इनकार अच्छा नहीं लगता..
दुनियावालों को,
इक़रार अच्छा नहीं लगता..
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.

धड़कने आजाद है,
पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं,
तुम छुपाकर देख लो।

प्यार को बारिश की तरह मत बनाओ,
जो बरस के खत्म हो जाए,
बल्कि हवा की तरह बनाओ,
जो दिलों में हमेशा बहता रहे।

कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है.

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

प्यार पर सुन्दर विचार

किसी को चाहो तो
इस अंदाज से चाहो की,
वो तुम्हे मिले या न मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.

प्रेम कोई शब्द नहीं
जिसे लिख पाओगे,
प्रेम कोई अर्थ नहीं
जिसे समझ पाओगे,
ये तो एहसास का सफर है
बह गए तो बस बहते चले जाओगे।

न हो पायी आप से बाते,
याद आती है वो सब मुलाक़ातें,
अब गुज़रते है न दिन, न राते,
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!

क्या ऐसा नहीं हो सकता दो
दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।

आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं.

Love Quotes in Hindi with images

मोहब्बत वह नहीं कि
जिसमे रोज बात हो, साथ हो,
मोहब्बत ऐसी होनी चाहिए,
कि कितनी भी दूरियाँ आ जाए,
फिर भी दिल में हमेशा प्यार हो।

मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना.

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.

जब आप किसी को सच्चे दिल से
प्यार और फिक्र करते हो,
तो वह कितनी भी ग़लतियाँ कर ले,
पर आपकी फिलिंग उसके
लिए कभी नहीं बदलती।

एक फूल कभी दो बार नही खिलता,
ये जनम बार बार नही मिलता,
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.

प्यार पर अनमोल विचार

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.

अगर प्यार को समझते हो तो
जिंदगी भर निभाते रहना,
हमारे बीच झगड़ा हो जाए
फिर भी कभी मत छोड़ना,
हमारी ख़ुशियाँ तो आपसे है,
आप खुश हो तो हम खुश हैं।

कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते,
वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे,
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.

लव कोट्स इन हिंदी

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।

ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है.

कुछ लोगों के मोहब्बत ऊपर से बनते हैं,
और कुछ लोगों की मोहब्बत लोग बनाते हैं,
पर वही मोहब्बत खास होती है,
जो दिल से निभाते हैं।

लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी,
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।

बेस्ट लव कोट्स हिंदी में

अल्फाजों में क्या बयाँ करे,
अपनी मोहब्बत के अफ़साने,
हम में तो तुम ही हो,
तुम्हारे दिल की खुदा जाने।

जरूरी नहीं किसी को पा लेना ही मोहब्बत होती है,
जो किस्मत में है ही नहीं फिर भी,
उसी शक्स से प्यार करना मोहब्बत होती है।

ना चाहो किसी को इतना की,
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,
चाहो किसी को इतना की,
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.

जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,
खुशी जिसे मिले वही रोता है,
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता है.

काश इक दिन ऐसा भी आए,
हम तेरी बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाए।

Final Words

दोस्तों आशा करते है की आपको यह Heart touching लव क़ोट्स Love Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। तो इस लव क़ोट्स आर्टिकल को जरूर शेयर करे और यहाँ से Hindi Shayari Images डाउनलोड कर सकते है.

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!