हम आपको यहाँ Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi, Wedding Anniversary Wishes in Hindi प्रदान करते हैं। जिसमे स्पेशल Happy Anniversary Wishes in Hindi for Bhaiya Bhabhi मिलेंगे। इसके आलावा अपने रिश्तेदारों के लिये Happy Marriage Anniversary Shayari Wishes Status in Hindi मिलेंगे।
यह Happy Anniversary Wishes in Hindi आपको काफी पसंद आने वाले है। आपको happy anniversary didi and jiju in hindi भी जरूर पसंद आएंगे। तो चलिए अब हम happy anniversary bhaiya bhabhi hindi wishes को देखते है।

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं
Wedding Anniversary Wishes in Hindi
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल.
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Happiest Marriage Anniversary
फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना.
Marriage Anniversary Mubarak
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
Happy Marriage Anniversary
Anniversary Wishes in Hindi for Bhaiya Bhabhi
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके
सालगिरह के शुभअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
Happy Anniversary Bhaiya bhabhi
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल.
Happy Wedding Anniversary Bhaiya bhabhi
आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के
वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,
हर दिन ख़ुशियों से भरपूर,
आप दोनों एक दिन भी
न हो एक दूजे से दूर
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi
Marriage Anniversary Wishes for Husband Wife
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा.
सालगिरह मुबारक !
बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग.
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ.
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना
Happy Marriage Anniversary
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for didi & Jiju
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
Aap दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !
Happy anniversary didi jiju
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे.
Happy Wedding Anniversey
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Happy Marriage Anniversary
Happy Anniversary Wishes in Hindi for Friend
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY FRIEND
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
आप दोनों हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
Final Words
दोस्तों आशा करते है की आपको यह Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi, Wedding Anniversary Wishes in Hindi पसंद आये होंगे। तो इस Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Bhaiya Bhabhi आर्टिकल को जरूर शेयर करे और यहाँ से Hindi Shayari Images डाउनलोड कर सकते है.