Sad Quotes In Hindi for Life, मित्रों हमने आपके लिए बेहतरीन Sad Quotes On Life In Hindi and Sad Thoughts In Hindi लाये है. जिसमें Sad Status In Hindi For Life, Sad Life Quotes In Hindi Images, Broken Heart Shayari In Hindi मिलेंगे। यहासे आप Sad Life Quotes, Thoughts, Status in Hindi को पढ़ सकते है।
हमारे जीवन में सभी तरह काफी दुःख दर्द देखने को मिलता है। दर्द के दिनों में हमारा मन काफी बुरी परिस्थिति से गुजरता है। लेकिन सभी को अपने मन को काबू में रखना चाहिए। और हमें सभी दुःख दर्द से बहार निकलके अपने वास्तविक जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। 3000+ Hindi Shayari Images और 5K+ Good Morning Images को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Life Sad Quotes in Hindi, Love Sad Quotes in Hindi, and Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Alone Sad Quotes In Hindi Attitude.

Sad Quotes in Hindi for Life
जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
जीवन में आधा दुःख गलत लोगों
से उम्मीद रखने से आता है
और बाकी का आधा दुःख सच्चे
लोगों पर शक करने से आता है।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो
ये दुनिया मतलब से चलती है।
कौन कहता है कुछ तोङने
के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से
भी बहुत कुछ टूट जाता है।
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
अब तो आँखों से आँसू भी नहीं गिरते,
गीरे तो लोग हजारों सवाल पूछने लगते हैं,
समझाते हैं और चले जाते हैं।
किसी ने अपना बना कर
अकेला छोड़ दिया तो क्या हुआ,
हम पहले से ही अकेले थे,
किसी ने हमारी जगह बता दी तो क्या ।
- कुछ प्रेरणादायक कोट्स:
- Motivational Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
- Heart Touching Quotes in Hindi
Sad Thoughts In Hindi
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
Jab आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी,
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
ये दुनिया भी अजीब है,
यहाँ झूठ बोलने से नहीं
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
टाइम पास करने के लिए बहुत
से खिलौने बनाये है इंसान ने,
फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
जितना दुश्मन नहीं तड़पाते,
उससे ज्यादा वह यादें तड़पाती है,
जिसे हम भुलना चाहते हैं।
ख़्वाब तो किस्मत वालों के पूरे होते हैं,
हमारे ख़्वाब तो अपनों ने ही दबा दिए
और कुछ आँखों में ही रह गए।
Sad Status In Hindi For Life
मैं हंस कर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पा कर और खो कर भी देख लिया,
ज़िन्दगी वही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
हमने सोचा था की बताएँगे,
सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा
की खामोश क्यूँ हो।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।
किसी को न पाने से
जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो
देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ
मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
हमने जिसे चाहा उसने चाहा किसी और को,
खुदा करे वो जिसे चाहे,
वो भी चाहे किसी और को।
कुछ वक्त माँ-बाप के साथ बिताया करो,
हर चीज गूगल में ढूंढने से नहीं मिलती।
- बर्थडे के लिए कुछ कोट्स:
- Birthday Shayari for Brother In Hindi
- Sister Birthday Shayari in Hindi
- Birthday Wishes for Husband
- Wife Birthday Shayari in Hindi
Sad Quotes On Life In Hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
तू छोड़ दें कोशिशें इंसानो को पहचानने की,
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है,
ज़माना बड़ा ख़राब है।
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।
बुरा तब लगता है,
जब गलती ना होते हुए भी,
गलत ठहराया जाता है।
आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले,
अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।
Sad Life Quotes in Hindi
एक शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी यही थी,
बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
कभी कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है,
बस हार जाता है,
कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है,
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही
जीना सीख जाए।
ए जिंदगी जितना तूने मुझे रुलाया है,
उतना मैं कभी भी रोया ही नहीं।
एक वक्त आता है किसी को खुश देखने के लिए,
उससे दूर रहना पड़ता है।
- कुछ प्रेरणादायक कोट्स:
- Love Quotes in Hindi
- Smile Quotes in Hindi
- Zindagi ki Sachi Baatein
- Emotional Quotes in Hindi
Heart Touching Quotes In Hindi
जिसे मैं याद तक नहीं,
मैं बात भी उसी की करता हूँ,
जिसे मेरी परवाह तक नहीं,
मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।
कहीं एक आखरी हद है,
जहां दिल को बिखरना है,
वहीं से मुझे फिर अपना सफ़र आगाज़ करना है,
मैं सूरज हूँ,
मुझे अंधेरो से मुझे क्या फर्क पड़ता है,
जहां मैं आज डूबा हूँ,
वहीं से कल निकलना है।
गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी थी,
हम अपनी औकात भूल कर,
बड़े लोगो से दिल लगा बैठे।
हर वक्त मिलती रहती है
मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर
से मेरा कसूर क्या है।
जिंदगी में खुद को कभी किसी
इंसान का आदि मत बनाना,
क्योकि इंसान केवल अपने
मतलब से प्यार करता है।
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं,
आपकी सोच से भी ज्यादा।
खामोशिया तो बया कर देती है,
पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।
Broken Heart Shayari In Hindi
जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है,
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं।
जरूरी नहीं हर शिकायत शब्दों में ही की जाए,
कुछ नाराज़गी चुप रहकर भी जताई जाती है।
जिसका दिल सच्चा होता है ना,
अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है।
लगता था जिंदगी को
बदलने में टाइम लगेगा,
पर क्या पत्ता था,
बदलता हुआ वक़्त
जिंदगी बदल देगा।
अगर आप सही हो तो
कुछ सही साबित करने
की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो,
गवाही खुद वक्त देगा।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है।
दर्द की कोई कीमत नहीं होती,
लोग यहाँ मुफ्त में देकर चले जाते हैं।
Sad Lines in Hindi
समय किसी का भी
एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।
कुछ किस्से अधूरे हैं,
कुछ यादें अधूरी है,
जीने की चाहत अधूरी है,
हाँ तुम बिन ये ज़िदगी भी अधूरी है।
सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
सारी दुनिया रूठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।
खोकर पता चलता है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
कोई नहीं है समझने वाला,
कोई भी आता है रूलाकर चला जाता है।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते
वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते
Sad Love Quotes In Hindi
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे।
अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,
आज सब कुछ ख़तम हो जाता है
मगर बाते ही नहीं होती।
टूट कर बिखर जाते हैं,
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं।
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
ईतना दर्द शायद मौत भी ना देगी,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
अगर क़िस्मत लिखने का
हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में
एक भी ग़म न होता।
कभी नहीं रुला ते अपने हमें,
रुलाते तो वो है,
जिन्हे हम अपने समझने
की गलती कर लेते है।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत
मतलब निकाल लेते है।
माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बाते दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती।
Heart Touching Life Quotes In Hindi
तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था,
शायद तुम्हें वक्त गुजारना था
और हमे सारी ज़िंदगी।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
अलविदा कहने में
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने
पर ही समझ आती है।
Alone Sad Quotes In Hindi
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना,
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,
यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे।
कितना दर्द होता है तब,
जब बच्चे अपने माँ-बाप को कहते है,
आपने हमारे लिए किया ही क्या है
आज कल के रिश्ते ऐसे हो चुके हैं,
जिसको याद करके रो रहे हैं
और उसे फिक्र ही नहीं।
इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,
क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।
दुनिया में सब कुछ बदलता है,
तारीख बदलती है, लोग बदलते हैं, अपने बदलते हैं
और किस्मत भी बदलती है।
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता।
Painful Alone Sad Shayari In Hindi
पहले बात इतना करते थे की
बाते ख़त्म नहीं होती थी,
और एक दिन बात नहीं हुई तो
पुरा दिन अच्छा नहीं जाता था,
पर अब तो बाते ही नहीं होती।
जो हमें समझना ही नहीं चाहता,
अब हम उन्हें समझाना ही नहीं चाहते,
उन्हें हक़ है कि हमें गलत ही समझे।
दुनिया की सबसे बेकार फीलिंग,
की कोई किसी को पसंद करता है,
उसे रोज देख सकता है,
वो उसके साथ यादे बना सकता है,
पर उसे पता है की वो उसका
कभी हो ही नहीं सकता।
जिंदगी कितनी बदल चुकी है,
पहले जब तुम्हारी याद आती थी,
तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
पर अब याद आते हैं,
तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।
अनुभव पाना हर किसी के बस में नहीं होता
और जिसकी किस्मत में होता है,
उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
- गुड मोर्निंग के लिए कुछ कोट्स:
- Good Morning Wishes In Hindi
- GM Shayari In Hindi
- Good Morning Positive Quotes Hindi
- Best Relationship Quotes in Hindi
Final Words
हम उम्मीद है की आपको को Sad Quotes On Life In Hindi and Sad Thoughts In Hindi पसंद आया होंगा। आप Sad Status In Hindi For Life, Sad Quotes On Life In Hindi and Sad Love Quotes In Hindi को जरुर शेयर करे, और बेहतरीन Motivational Quotes पढने के लिए FilmyJankari.com को bookmark करे।