स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया कम इन्वेस्टमेंट, Small Manufacturing Business Ideas, छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय आइडियाज, How to start Small scale Manufacturing Business in india?
स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया (Small Manufacturing Business Ideas) की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में कई अवसर पैदा हो रहे हैं। लघु विनिर्माण व्यवसाय देश की GDP में अहम् भूमिका निभाती है और यह रोजगारी में भी काफी बड़ा योगदान है। इस तरह के बिज़नेस में कई गृह उद्योग भी शामिल है जहा महिलाये भी आत्मनिर्भर हो रही है। इस बिज़नेस में लोग कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरूआत करते है और इसे बड़ी कंपनी बनाने के लिए महेनत करते है।
स्माल स्केल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज में कई व्यवसाय आप अकेले भी कर सकते है और कई बिज़नेस के लिए आपको अच्छी मशीनरी और कई लोगो की जरूरत पड़ेंगी। यदि आपको एक उच्च स्तरीय बिज़नेस के लिए शुरू करने जा रहे है तो आपको एक अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेंगी।

Small Manufacturing Business Ideas with Low Investment (छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय आइडिया)
जबसे व्यवसाय क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रवेश हुआ है तबसे किसी भी Small scale Manufacturing Business ideas को शुरू करना आसान हो गया है लेकिन उनके लिए आपके पास अच्छा इन्वेस्टमेंट होना भी जरुरी है। यदि आपके पास 50 हजार से 5 लाख रुपये है तो आप बहुत ही अच्छी तरह से एक स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप एक अच्छा और सफल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आसानी से खोज सकें।
- अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस (Agarbatti Making Business)
- पोटैटो चिप्स मेकिंग बिज़नेस (Potato Chips Business)
- बनाना चिप्स मेकिंग बिज़नेस (Banana Chips Business)
- पेपर कप मेकिंग बिज़नेस (Paper Cup Business)
- कैंडल मेकिंग बिज़नेस (Candle Making Business)
- पेपर प्लेट मेकिंग बिज़नेस (Paper Plate Business)
- डायपर मेकिंग बिजनेस (Diaper Making Business)
- पेपर बैग मेकिंग बिज़नेस (Paper Bag Business)
- मोबाइल ग्लास मेकिंग बिज़नेस (Mobile Glass Business)
- जीन्स मैन्युफैक्चरिंग (Jeans Manufacturing)
कई बार लोग ज्यादातर समय एक अच्छा और कम इन्वेस्टमेंट वाला व्यवसाय ढूंढने में ही निकाल देते है, और आखिर में लोग अपने लक्ष्य में बदलाव करने लगते है। लेकिन आपको एक अच्छा बुसिनेस आईडिया मिल सके इस लिए यहाँ पर हमने Small Scale Manufacturing Business Ideas के बारे में बताया है।
अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस (Agarbatti Making Business)
अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस एक घरेलु गृह उद्योग के लिए पोपुलर है, इस बिज़नेस को कम निवेश और कम समय के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में आप दो तरीको से अगरबत्ती बना सकते है जैसे की अपने हाथो से और ऑटोमेटिक या सेमी ऑटोमेटिक मशीन की मदद से बना सकते है।
यदि बिज़नेस की शुरूआत में आप हाथो से अगरबत्ती बनाते है तो यह आपको ज्यादा मुनाफा देंगा, लेकिन इस में ज्यादा प्रोडक्शन नहीं होंगा। यदि आप बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्ट करते है तो आप ऑटोमेटिक मशीन लगा सकते है इससे प्रोडक्शन ज्यादा होंगा और मुनाफा भी अधिक होंगा।
पोटैटो चिप्स मेकिंग बिज़नेस (Potato Chips Business)
पोटैटो चिप्स का बिज़नेस लंबे समय से लोगो की पसंद बना हुआ है यह केवल 5 से 10 रुपये में लोगो के लिए अच्छा स्नैक्स का विकल्प है। इस बिज़नेस को एक छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है जिसमे आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ सेमी ऑटोमेटिक मशीन लगा सकते है, और जब आप इस बिज़नेस से एक अच्छा मुनाफा निकालने लगे तो फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन भी लगा सकते है।
पोटैटो चिप्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में आप 2 लाख से 20 करोड़ तक का इन्वेस्ट कर सकते है, और एक ब्रांडेड पोटैटो चिप्स के लिए आगे बढ़ सकते है। इस बिज़नेस में आपको पोटैटो पीलिंग, स्लिसिंग, द्र्यिंग, फ्रायर, फ्लोवेरिंग मशीन की जरुरत रहती है।
बनाना चिप्स मेकिंग बिज़नेस (Banana Chips Business)
बनाना चिप्स मेकिंग बिज़नेस पोटैटो चिप्स के व्यवसाय की तरह होता है, जिसमे कच्छे बनाना को चिलने के बाद चिप्स बनाये जाती है। इस बिज़नेस में भी सेमी ऑटोमेटिक और फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन लगा सकते है। बनाना चिप्स के व्यवसाय को करने के लिए आपको पोटैटो चिप्स के बिज़नेस जितनी ही लागत लगती है।
यदि आप पोटैटो चिप्स और बनाना चिप्स मेकिंग बिज़नेस साथमे करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है, लेकिन दोनों के लिए स्ट्रेटेजी अलग अलग रखनी होंगी।
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस (Paper Cup Business)
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस (Paper Cup Business) एक छोटे स्तर का बिज़नेस है जिसके लिए आपकी एक फुल्ली आटोमेटिक कप मेकिंग मशीन खरीदनी पड़ेंगी। पेपर कप मेकिंग मशीन की प्राइस 4 लाख से शुरू होती है और 8 लाख तक में मिलती है।
कम निवेश के साथ करना इस बिज़नेस को लाभदायी हो सकता है क्योकि यह स्थिर बाजार बिज़नेस कहा जाता है। पेपर कप काफी शॉप, रेस्तरां, होटल, और अन्य स्थान पर देखने को मिलते है। इसका प्राइस बल्क में होता है, जैसे की Rs 15 में 30 कप की क्वांटिटी मिलती है। यह कम ज्यादा भी हो सकता है, निर्धारित प्रदेश के आधार से, आपको एक व्यवसाय योजना बनानी होंगी।
डायपर मेकिंग बिजनेस (Diaper Making Business)
डायपर मेकिंग बिज़नेस (Diaper Making Business) एक हाई डिमांड वाला बिज़नेस आईडिया है, जिसमे कम पूंजी के निवेश पर अच्छा लाभ हो सकता है। इस के लिए आपको मैन्युफैक्चरिंग पर और प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर काफी ध्यान रखना होंगा, इसके अलावा प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होंगा।
डायपर मेकिंग बिजनेस में दो मॉडल प्रचलित होते हैं: पहला एक्स्पोज्ड मॉडल और दूसरा उल्टीमेट मॉडल। दोनों मॉडल में अपनी अपनी डिफरेंट डिफरेंट लागत होती है, उल्टीमेट मॉडल में आपको अधिक लागत हो सकती है, लेकिन इसमें मुनाफा भी अधिक होता है।
डायपर मेकिंग बिजनेस में एक्स्पोज्ड मॉडल की लागत 1-2 लाख रुपए के बीच में आ सकती है। जबकि उल्टीमेट मॉडल में लागत अधिक होती है जो 4-6 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इसमें सभी मशीनरी, उत्पाद और रॉ मटेरियल की लागत शामिल होती है।
List of 40 Small Manufacturing Business Ideas
- Detergent Powder Manufacturing
- Diaper Manufacturing Business
- Disposable Paper Plate Manufacturing
- Disposable Plastic Syringe Manufacturing
- Fruit Pulp Manufacturing
- Garment Manufacturing
- Ginger Oil Manufacturing
- Ice Cream Manufacturing
- Herbal Hair Oil Manufacturing
- Banana Wafer Manufacturing
- Biscuit Making
- Candle Making
- Candy/Chocolate Making
- Cotton Buds Manufacturing
- Jam Jelly Making
- Jeans Manufacturing
- Jewelry Manufacturing
- Jute Bag Manufacturing
- Leather Bag Manufacturing
- Matchstick Making Business
- Toy Manufacturing
- Packaged Drinking Water Manufacturing
- Paper Bag Manufacturing
- Manufacture Smartphones
- Toothpaste Manufacturing
- Manufacture Ventilators
- Face Mask Manufacturing
- Mineral Water Manufacturing
- Noodles Manufacturing
- Packaging Box Making
- Paper Carry Bags Making
- Potato Powder Making
- Rubber Band Manufacturing
- Soap Making
- Nail Polish Making
- Soya Sauce Manufacturing
- Tutti Frutti Manufacturing
- Disposable Plastic Cups
- Hand Sanitizer Manufacturing
- Furniture Making
यहाँ पर बताये गए बिज़नेस आईडिया के अलावा आप Village Business Ideas, Online Business ideas, Small business ideas, और Student business ideas के बारे में यहाँ से जान सकते है।
Conclusion
यहाँ पर आपके लिए 50 से ज्यादा Small Manufacturing Business Ideas के बारे में बताया है आप चाहे तो उसे भी शुरू कर सकते है। आपको बता ना चाहेंगे की किसी भी बिज़नेस में लाभ तो होता ही है लेकिन शुरू आत में थोडा बहुत नुकशान भी हो सकता है। अगर आपके पास एक अच्छा बिज़नेस plan है तो आप किसी भी बिज़नेस को आसानी से कर सकते है, लेकिन किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उनके भविष्य को ध्यान में रखना जरुरी है।
FAQs Small Manufacturing Business Ideas Related
पोटैटो चिप्स मेकिंग बिज़नेस, और जीन्स मेकिंग बिज़नेस जैसी विशिष्ट सेवाओं को 2023 में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। व्यवसाय के मालिक अपने बिज़नेस को 2023 और आने वाले सालो के लिए ऑनलाइन व्यापर करके अपनी इनकम को दो गुना कर सकते है।
मोबाइल ग्लास मेकिंग बिज़नेस, मोबाइल कवर मेकिंग बुसिनेस, पोटैटो चिप्स मेकिंग बिज़नेस, और जीन्स मेकिंग बिज़नेस जैसी विशिष्ट सेवाओं को 2023 में बड़ी सफलता और ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना है।
फ़ूड बिज़नेस, रेस्तरां बिज़नेस, मोबाइल ग्लास एंड कवर बिज़नेस, और गारमेंट बिज़नेस सबसे छोटा और अच्छा बिज़नेस है।