Cute Smile Quotes in Hindi and Smile Quotes for Instagram in Hindi. यहाँ पर Best Happiness Smile Quotes in Hindi and Smile Captions for Instagram in Hindi का एक अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेंगा। आप इस मुस्कान पर अनमोल विचार को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
हमारे चेहरे की मुस्कुराहट दिन को खुशमिजाज बनाने में काफी मदद करता है। जिसका चेहरा हंसमुख होंगा वह साधारण से चेहरे वाले लोगो से काफी बेहतर लगता है। जो लोग खुश रहते है उनका हर दिन एक अच्छी दिन में शामिल हो जाता है। इस लिए हमें हमेशा स्माइल करते रहना चाहिए। Smile Status in Hindi के साथ में Hindi Shayari for GF BF मिलेंगी, और Attitude status भी मिलेंगे।

Cute Smile Quotes in Hindi
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पे लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना।
जिंदगी छोटी सी है इसलिए हर पल मुस्कुराओ,
कभी भी अपनी मुस्कान को होठो से दूर जाने मत देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे पूरी दुनिया पड़ी है।
मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,
मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,
सफलता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना।
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है,
जो दिल का अमीर हो।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है,
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।
- कुछ अन्य कोट्स:
- Good Morning Positive Quotes Hindi
- Birthday Wishes for Husband
- Heart Touching Quotes in Hindi
- Birthday Wishes for Wife
Happiness Smile Quotes in Hindi
हम न अजनबी हैं, ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए हैं।
खुश रहना हो तो,
अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा,
तो खुद से ही प्यार कर लो।
दुनिया कितनी खूबसूरत है
जरा मुस्कुरा कर देखो,
वरना भीगी पलकों से तो
दुनिया धुंधली दिखेगी,
उदासी में तो आप ही
तकलीफ में दिखोगे।
क्या लूटेगा जमाना ख़ुशियों को हमारी,
हम तो खुद अपनी ख़ुशियाँ
दूसरों पर लुटाकर जीते हैं।
समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
और हमेशा मुस्कुराना तो हर एक व्यक्ति की कला है।
अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।
Smile Quotes for Instagram in Hindi
फरेबी मुस्कानों ने चाहे
लाख को दिल ही लुटे हो,
मासूम मुस्कानों में अक्सर
रूह को छू ही लेती है।
अब और क्या लिखू उसके
प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद है लाख सितारों में।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहे,
आप यू ही मुस्कुराते रहना।
जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो,
पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।
दर्द में मुस्कुराना इतना आसान नहीं होता,
कुछ दर्द आँखो से झलक जाते हैं।
Smile Captions for Instagram in Hindi
मुस्कान हमारे चेहरे का
वह खूबसूरत हिस्सा है,
जिससे कई समस्या का
हल किया जा सकता है।
बहुत खूबसूरत लगती हो,
जब जब मुस्कुराती हो,
जिंदगी हसीन लगने लगती है,
जब तुम साथ होती हो।
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मुझसे मिलोगे,
तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिक़वे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।
मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले बस खुद में ही मुस्कुराना।
एक प्यारी सी मुस्कान चेहरे के
कितने राज छुपाते हैं।
फूल बगीचे में खिलते हैं
और मुस्कान चेहरे पर खिलते हैं।
Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi
मुस्कुराहट हमारी ताकत होती है,
जब भी दुखी हो तो आईने में देखकर,
छोटा सा मुस्कुरा कर देखो,
चेहरा खिल उठेगा।
Happy Morning
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
स्माइल के साथ गुड मॉर्निंग
कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट
से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
सुप्रभात
जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी।
Muskan Quotes In Hindi
जिओ उसके लिए जो आपको
मुस्कुराना सिखाया हो,
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन साथ दो उसी का
जो आपके बिना रह न पाए।
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
Mere दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र है,
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों को पर छिड़केंगे
उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो।
मजबूत इंसान वह होता है,
जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं।
Smile Thoughts in Hindi
ना किसी को नाराज़ करके जियो,
ना किसी से नाराज़ होकर जियो,
जिंदगी बस कुछ पलों की है,
सब को खुश रखो
और सब से खुश होके जियो।
कभी मुस्कुराए खुद के लिए
और कुछ अपनों के साथ
मुस्कुराना अच्छा होता है।
एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात कैसे भी बदल ही जाएगे,
अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो।
बेकार बंदूके ताने खड़ी है दुनिया,
तबाह तो मुस्कुराहटे भी करती है।
जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए।
जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है।
Keep Smiling Quotes in Hindi
जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यूँ समझ लो कि
वह ज़बरदस्ती जिंदा है,
थोड़े मस्तीखोर बनीए,
सीरियस लोग तो
हॉस्पिटल में भी मिलते हैं।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते हैं,
दवा का नाम क्या है।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए,
तो यकीन आ जाता है कि ख़ुशियों का ताल्लुक,
दौलत से नहीं होता।
यार यह क्या गजब आप यू
खुले-ए-आम कर रहे हो,
कहते हो मुस्कुराना इसे आप
तो कत्ल-ए-आम कर रहे हो।
हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से।
Best Quotes on Smile in Hindi
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए।
मुस्कान हृदय की मधुरता की
तरफ इशारा करती है,
और शांति बुद्धि की परिपक्वता
की तरफ इशारा करती है
और दोनों का ही होना
एक मनुष्य की संपूर्णता
होने का इशारा करते हैं।
जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।
यूं ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब,
मस्त रहना है तो दिल से रहना।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
सबसे प्यारी मुस्कुराहट उसी की होती है,
जो अंदर से टूटा हुआ होता है।
मुस्कान पर अनमोल विचार
स्माइल इसलिए मत करो
कि जिंदगी में समस्या है,
स्माइल इसलिए करो
की खुद को खुशी मिले
और तुम्हारी मुस्कुराहट की
वजह से और भी लोग मुस्कुराए।
थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलाएगा।
बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं।
दिल लगाकर चल,
जिंदगी है थोड़ी,
थोड़ा मुस्कुरा के चल।
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है, खुशी की असली पहचान।
कुछ अन्य कोट्स:
- Good Morning Wishes In Hindi
- GM Shayari In Hindi
- Birthday Shayari for Brother In Hindi
- Sister Birthday Shayari in Hindi
- Zindagi ki Sachi Baatein
Final Words
हम उम्मीद है की आपको को Happiness Smile Quotes in Hindi Images with Best Quotes on Smile in Hindi पसंद आया होंगा। आप Keep Smiling Quotes in Hindi को सोशल media पर शेयर करे, इस तरह के बेहतरीन Motivational Quotes पढने के लिए FilmyJankari.com पर जरुर विजिट करे।