गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें? Summer Business Ideas in Hindi 2023

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें? Summer Business Ideas in Hindi 2023, Garmi Me Chalne Wala Business Ideas, Summer Season Business Ideas, गर्मी में चलने वाला बिजनेस, गर्मियों के लिए बिज़नेस आईडिया, Business Ideas for Summer Season.

क्या आप गर्मी में चलने वाला बिजनेस (Summer Business ideas in Hindi) की तलाश कर रहे हैं? जिसे आप केवल गर्मियों में ही करना चाहए है. लेकिन आपको यही सवाल सता रहा हिया की कोनसा बिज़नस आपके लिए फायदेमंद रहेगा? क्योकि गर्मी में चलने वाले बिजनेस में कई तरह के बिज़नेस शामिल होता है और सभी में प्रॉफिट भी काफी अलग अलग रहता है। इस लिए यह पता लगाना कठिन कार्य है कि गर्मी में कौन सा business फायदेमंद हो सकता है।

Summer Business Ideas in Hindi, Summer Business Ideas, Garmi Me Chalne Wala Business Ideas,
गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Summer Business हमेशा से ही व्यापारियों केवल 4 से 5 महीने में अच्छा मुनाफा कमाने वाला विकल्प रहा हैं। गर्मियों में ही कई तरह के बिज़नेस को किया जाता है, वैसे आज के समय में सभी को कुछ ना कुछ बिज़नेस करना होता है. लोग गर्मियों के बिज़नस को इस लिए पसंद करते है क्योकि इसमें केवल 4 महीने में ही पुरे साल जितनी कमाई हो जाती है।

हालाकि, इसमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी लग सकता है वो इस पर निर्भर करता है की आप कोनसा बिज़नेस पसंद करते है। इस तरह का बिज़नेस आपको अच्छी कमाई तो करवा सकता है लेकिन यह काफी रिस्की रहता है, क्योकि अगर आपका बिज़नेस ज्यादा चला नहीं तो आपको 4 महीने में थोडा ही मुनाफा देखने को मिलेंगा।   

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें? Summer Business Ideas 2023

Garmi Me Chalne Wala Business Ideas in Hindi: गर्मियों के मौसम में बिज़नेस करना काफी आसान है लेकिन फ़ूड बिज़नेस जैसे की जूस, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिक आदि। कई बार दुसरो की देखा देखि में शुरू किया गया व्यवसाय काफी नुकशान दायक हो सकता है। लेकिन हमने आपकी परेशानी को दूर करने के लिए कई बेहतरीन गर्मी के लिए बिज़नेस आईडिया शेयर किया है, तो चलिए देखते हैं Garmiyo me Chalne Wala Business ideas के बारे में.

1. आइसक्रीम पार्लर

गर्मी में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस की बात करे तो सबसे ज्यादा पोपुलर आइसक्रीम पार्लर का बिज़नेस है, यह बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सभी को पसंद आने वाला व्यवसाय है। इस व्यवसाय में आप तरह तरह के आइसक्रीम, कैंडी, कॉर्न आदि रख सकते है, और आपको अपने ग्राहक की मांग पर भी ध्यान रखना होंगा।

आइसक्रीम पार्लर व्यवसाय में गर्मियों के सेशन में सबसे ज्यादा सेल शाम 5 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजह तक रहता है। तो इसे पार्ट टाइम के तोर पर भी कर सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है यदि आपका व्यवसाय अच्छी तरह से चने लगे तो आप इसे फुल टाइम भी कर सकते है।

2. कोल्ड ड्रिंक शॉप

गर्मी में आइसक्रीम के अलावा कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस भी अच्छा खासा चलता है लोग आइसक्रीम की तरह ही कोल्ड ड्रिंक को पसंद करते है। इसके लिए आपको केवल आपको अलग अलग फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक की बोटल रख सकते है, या इसे फ्रूट के साथ सव भी कर सकते है। यह व्यवसाय में भी सबसे ज्यादा सेल शाम 5 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजह तक रहता है। यह Summer Business Ideas है जो गर्मी के मौसम में अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है।

3. आइस गोला शॉप

आइस गोले का बिज़नेस करने के लिए गर्मियों का समय काफी लाभ दाई रहता है क्योकि गर्मियों लोग आइस गोले खाना ज्यादा पसंद करते है। आइस डिस को लोग रात्रि के समय में खाना पसंद करते है तो आपको एक बड़ी जगह भी रखनी होंगी ताकि लोग आराम से आइस गोले का आनंद ले सकते है।

आप इसके लिए लोगो के पसिंदा फ्लेवर भी रख सकते है जैसे की कच्छे आम, ओरेंज, चोकलेट, अनार और द्रायफ्रूट आदि। इन सभी फ्लेवर के दम अलग अलग होते है, आइस डिस की मिनिमम प्राइस 80 रूपये से शुरू होती है और 300 रूपये तक होती है। तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

4. जूस का बिजनेस

जूस एक ऐसी आइटम है की यह सभी को पसंद होती है हालाकि इसके फ्लेवोर अलग अलग हो सकते है। जूस का बिज़नेस भी गर्मी के सबसे ज्यादा पसंद कि जाने वाली चीजो में से एक है। इस बिज़नेस की शुरू आत करने के लिए आपको एक अच्छी जगह ना चयन करना होंगा ताकि या अच्छा मुनाफा कर सकें। जूस बिज़नेस में आपको कई तरह के मेनू रखना होता है जैसे की संतरे का जूस, तरबूज का जूस, अनार का जूस, मिक्स वेजिटेबल जूस, गन्ने का जूस आदि। यदि आप एक अच्छी जगह का चयन करते है तो यह बिज़नेस आपको दिन के 10,000 या उससे भी ज्यादा का बिज़नेस करके दे सकता है।

5. AC and Cooler का बिजनेस

AC and Cooler का बिजनेस गर्मी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन देने वाला बिज़नेस है, आप AC and Cooler की सेल्लिंग शुरू कर सकते है अन्यथा आप उसे रिपेरिंग करने का व्यवसाय भी कर अकते है। क्योकि गर्मी के AC and Cooler का सबसे ज्यादा इस्तमाल होता है और इस वजह से वे ज्यादा ख़राब भी होता है इस लिए इसकी सर्विस में भी अच्छा मुनाफा निकल सकते है। 

6. लस्सी और छाछ का बिजनेस

लस्सी हो या छाछ लोगो को काफी पसंद आता है उसमे भी हम गर्मियों की बात करे तो लस्सी और छाछ का बिजनेस काफी मुनाफा दे सकता है। आप एक लस्सी कैफ़े शुरू कर सकते है उसमे आप तरह तरह की लस्सी और छाछ रख सकते है जैसे की मीठी, केसर, स्ट्रोबेरी, मेंगो, और पंजाबी लस्सी आदि। मीठी लस्सी का चयन भी लोग करते है इसका चयन पुराना नहीं है क्योकि बहुत लोगो की यह पसंद है।

छाछ कई लोगो की पहली पसंद होती है जो हमें गर्मी के काफी अच्छी रहत देती है और इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी रहती है। तो आपको लस्सी बनाना पसंद है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है। यह Summer Business Ideas है जो गर्मी के मौसम में अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है।

7. तरबूज का बिज़नेस

तरबूज का बिज़नेस आप तिन तरीके से कर सकते है जैसे की आप तरबूज का जूस बेच सकते है, तरबूज के पिच को सव भी सव कर सकते है, और पुरे तरबूज भी बेच सकते है। लोग तरबूज का फ्रेश और ठंडा जूस पीना काफी पसंद करते है और यह उनकी सेहत के लिए अच्छा रहता है। इन्समे आपका इन्वेस्टमेंट काफी कम रहेगा और मुनाफा काफी अधिक। स्माल बिज़नेस करने के लिए यह आपके लिए काफी अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

Summer Business Ideas related FAQs

गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

गर्मियों के मौसम में आप कई तरह के बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है, जैसे की आइसक्रीम पार्लर, कोल्ड ड्रिंक शॉप, आइस गोला शॉप, जूस का बिजनेस, लस्सी और छाछ का बिजनेस, तरबूज का बिज़नेस अत्यादी।

गर्मी के मौसम में घर से कौन सा बिजनेस करें?

यदि आप गर्मी के मौसम में घर में रहकर अच्छा कमाई वाले बिज़नेस करना चाहते है तो यह एक अच्छा option हो सकता है तो आप Digital Marketing, Graphics Design, Cocking center, Coaching Center, Tailoring आदि के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

गर्मी में कौन सा धंधा करें?

गर्मी में आप कई तरह के धंधा कर सकते है वो भी मिनिमम बजट के साथ, जैसे की आइस गोला शॉप, जूस का बिजनेस, आइसक्रीम पार्लर, कोल्ड ड्रिंक शॉप, लस्सी और छाछ का बिजनेस, AC and Cooler का बिजनेस आदि।

निष्कर्ष

गर्मियों में कई तरह के बिज़नेस किये जा सकते है लेकिन आपको अपनी पसंद का बिज़नेस का चयन करना चाहिए ताकि आप आनंद के साथ उसे करते है वो आपको अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने में मदद रूप हो सकता है। यदि यहाँ पर बताये गए सभी बिज़नेस आईडिया में से कोई पसंद है तो आप अपने एरिया के मुताबिक रिसर्च करके और अपने बजट को ध्यान में रखके शरुआत कर सकते है।

यहा पर आपको गर्मी में चलने वाला बिजनेस (Summer Season Business ideas in Hindi) के बारे में कई बेहतरीन आईडिया बताया गया है जिसको आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!