Top 10 Weekend Business Ideas 2023: शनिवार और रविवार को न करे बर्बाद, वीकेंड में करे एक्स्ट्रा कमाई

Best Weekend Business Ideas Hindi 2023 in India, वीकेंड बिज़नेस आईडिया, कम बजट में सप्ताह के अंत में कौन सा बिज़नेस करे? शनिवार और रविवार को किये जाने वाले बिज़नेस आईडिया.

वीकेंड बिज़नेस (Weekend Business Ideas) मतलब की सप्ताह के अंत के दो दिन जैसे शनिवार और रविवार को किये जाने वाला व्यवसाय. वीकेंड मनाने का हर एक व्यक्ति का अपना अपना अलग तरीका होता है अपना वीकेंड की तरह से मनाना है. कोई इसे केवल आराम करके गुजारता है तो कोई पार्टी करके या घुमने फिरने में गुजरता है। कई लोग ऐसे भी होते है जो अपनी होबी जैसे की स्पोर्ट्स, म्यूजिक, मूवी या अपनी किसी अन्य हॉबी करके गुजारता है।

कुछ लोगों ऐसे भी होते है की वे कुछ अलग करना चाहते है और वीकेंड के दो दिन बर्बाद नहीं करना चाहते है। वे लोग सप्ताह के अंत के दो दिनो में एक छोटा बिज़नेस करके कुछ एक्सट्रा इनकम करना चाहते है। क्योकि एल एक्स्ट्रा इनकम आपके ड्रीम तक पहोचने में और आपकी जरूरियातो को पूरा करने में काफी मददगार रहता है, और आप इसे एक छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है।

आज आपकी इस तरह की जरूरियातो को देखते हुए इस लेख के द्वारा आपको कुछ बेहतरीन वीकेंड साइड बिज़नस आइडियाज के बारे में जरुरी जानकारी देने जा रहे है, जो आपको आपके नये Weekend Business Ideas कि शुरुआत करने के बारें में मददगार होंगा।

Weekend Business Ideas, Weekend Business Ideas in Hindi, Weekend Business Ideas in India,

वीकेंड बिज़नेस आइडियाज (Best Weekend Business Ideas in Hindi 2023)

Weekend Business हमेशा से ही एक फायदेमंद तरीका रहा है अपने लिए एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए, लेकिन लोग यह फैसला नहीं कर पाते की उन्हें कोनसा बिज़नेस करना चाहिए। आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि जो लोग वीकेंड में आत्मनिर्भर बनने के लिए खुद का छोटा बिज़नस करना चाहता है उनके लिए यहाँ पर कुछ बेहतरीन आईडिया हमें शेयर किया है।

ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग (Graphics Designing)

यदि आपके पास डिजाईन रिलेटेड थोड़ी बहुत स्किल है तो आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग करके वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है मॉडल है जिसको आप पार्ट टाइम, फुल टाइम, वीकेंड में कर सकते है, हालाकि इस फिल्म में कॉम्पीटीशन काफी ज्यादा है इस लिए आपको एक प्रॉपर प्लानिंग के साथ काम को करना होंगा।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग वीकेंड व्यवसाय में आप लोगो डिजाईन, बैनर डिजाईन, और तरह तरह की डिजाईन कर सकते है। फोटो एडिटिंग का भी बिज़नेस किया जा सकता है और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या laptop होना जरुरी है।     

मोबाइल कवर एंड ग्लास स्टॉल (Mobile Cover and Glass Stall)

वीकेंड बिज़नेस आइडियाज में आपको केवल दो दिन ही काम करना होता है उतने में आप मोबाइल कवर एंड ग्लास का स्टॉल (Mobile Cover and Glass Stall) लगा सकते है। यह एक कम इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया है जिसे आप 2000 से 5000 रुपये में शुरू कर सकते है।

मोबाइल कवर एंड ग्लास का स्टॉल लगाने के लिए आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होंगा, ताकि दो दिन में आपकी अच्छी कमाई हो सकें। शुरूआत में आप कुछ पोपुलर मोबाइल के कवर ओर स्टाफन ग्लास रख सकते है। इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है जैसे स्टूडेंट, जॉब वर्कर आदि, कई लोग तो इस बिज़नेस को full टाइम भी कर रहे है एक स्टोर open करके।  

कंटैंट राइटिंग (Content writing)

कंटेंट राइटिंग यानि की आपको अगर लिखना पसंद है और आप किसी भी टॉपिक पर अच्छा लिख सकते है तो केवल वीकेंड में कंटेंट राइटिंग करके अच्छा कमाई कर सकते है। इसमें आपको केवल एक अच्छा आर्टिकल लिख के वेबसाइट को शेयर करना होता है उसके बदले में वे आपको पेमेंट करते है। कहने में तो आसान लगता है लेकिन आपको इसके लिए काफी महेनत करनी होंगी, आप इस बिज़नेस को Online Business भी कह सकते है।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social Media Expert)

आजकल सोशल मीडिया का इस्तमाल काफी बढ़ गया है और अब तो सोशल मीडिया के जरिए किसी भी बिज़नेस को प्रमोट किया जा सकता है। यदि आपको सोशल मीडिया पेज, चैनल, या प्रोफाइल मेनेज करना आता है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया का बेहतरीन नोलेज होना जरुरी है और आपको पैड Ads रन करने की ही जानकारी होना बेहद जरुरी है। आप इस बिज़नेस को अपने क्लाइंट के लिए भी कर सकते है। अगर आपको यह पसंद है तो आप इस Weekend Business Ideas को ट्राई कर सकते है।

रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)

रियल एस्टेट एक ऐसा जरिया है जहासे आप केवल वीकेंड में ही लाखो नी कमाई कर सकते है उनके लिए बस आपके पास होना चाहिए रियल एस्टेट का सही नोलेज। इंडिया में ज्यादातर लोग रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते है तो यह आपके लिए एक मोका बन सकता है, इसलिए आप रियल एस्टेट एजेंट बन सकते है। इस बिज़नेस से आप केवल एक महीने में एक प्रॉपर्टी सेल करवाते है तब भी आप 25 से 50 हजार आसानी से कमा सकते है।          

DJ सर्विस (DJ Service)

वीकेंड में करने योग्य बिज़नेस यही DJ Service, जिसे आप अपने खुदके दम पर या अपने फ्रेंड्स के साथ मिल कर भी कर सकते है। आपने देखा ही होंगा की शादी में, पार्टी में, और म्यूजिक मोर्निंग में DJ साउंड का इस्तमाल किया जाता है। यदि इतना इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्रेंड्स के साथ मिल कर भी शुरू कर सकते है।

सजावटी उपहार टोकरी (Decorating Gift Basket)

यदि आपको सजावट करने में इंटरेस्ट है तो यह Decorating Gift Basket बिज़नेस आईडिया आपके लिए है, यह आपके लिए पार्ट टाइम या वीकेंड व्यवसाय आइडिया हो सकता है। आप गिफ्ट बास्केट सजाकर बेच सकते है या किसी डेकोरेशन शॉप के साथ मिलकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।

यह एक बेसिक इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है जिसमे केवल डेकोरेशन सामग्री ही लानी होती है फिर आप इससे अच्छी तरह से सजा कर अपने क्लाइंट को दे सकते है। अगर आपको यह पसंद है तो आप इस Weekend Business Ideas को ट्राई कर सकते है।

ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching)

यदि आपके पास एक बेहतरीन स्किल है तो आप इससे ऑनलाइन कोचिंग के रुपमे अपना कोर्स बेच सकते है। इस ऑनलाइन कोचिंग के लिए आपको किसी भी तरह का इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है लेकिन आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है। आप अपने कोर्स को रिकॉर्ड करके ऑनलाइन लर्निंग website पर अपलोड कर सकते है या अपनी खुदकी App या वेबसाइट भी शुरू कर सकते है।

फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)

फिटनेस सभी के हेल्थ के लिए जरुरी है अगर आपका शरीर ही फिट नहीं होंगा तो आपका मैंड कितना भी तेज क्यों ना हो उसे शरीर के सामने जुकना ही पड़ता है। इस लिए यदि आपको जिम या फिर फिटनेस सेंटर में जॉब करना पसंद है तो आप शनिवार और रविवार को इस काम को करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है।

इसके अलावा आप ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग भी दे सकते है, इसके लिए आपका शरीर फिट और तंदुरस्त होना चाहिए और आपके पास फिटनेस रिलेटेड नोलेज भी होना जरुरी है, तभी लोग आपको देखेंगे और आप पर विश्वाश करेंगे।          

स्टॉक मार्केट (Stock Market)

वीकेंड में केवल 2 घंटे काम करके आप अच्छा मुनाफा निकालना चाहते है तो स्टॉक मार्केट आपके मिले बेस्ट आईडिया है। आपको बतादे की यह एक हाई रिस्क बिज़नेस आईडिया है और आपको स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए पहले से ही थोड़े पैसे होना जरुरी है।

यदि आप रिस्क लेना नहीं चाहते तो आप SIP भी कर सकते है अन्यथा किसी प्रोफिटेबल और विश्वाशपात्र कंपनी के शेयर भी खरीद सकते है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास स्टॉक मार्केट से सम्बंधित जानकारी होनी जरुरी है। अगर आपको यह पसंद है तो आप इस Weekend Business Ideas को ट्राई कर सकते है।

Weekend Business Ideas Related FAQs

Q: मैं सप्ताहांत पर व्यवसाय कैसे शुरू करूं?

Ans: व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको केवल उन बिज़नेस को समजना होंगा और व्यवसाय के बारे में सही जानकारी मिलने पर आप आसानी से शुरू कर सकते है। सप्ताहांत के बिज़नेस के लिए आपको अपना पसिंदा व्यवसाय शुरू करना चाहिए, सभी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकता है।

Q: भारत में वीकेंड में कौन सा व्यवसाय शुरू करें?

Ans: यदि आप वीकेंड में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप इस व्यवसायो में से आपकी पसंद का बिज़नेस कर सकते है, जैसे की ऑनलाइन कोचिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, स्टॉक मार्केट, कंटैंट राइटिंग, मोबाइल कवर एंड ग्लास अत्यादी को आप आसानी से कर सकते है।

Conclusion

तो यहाँ पर वीकेंड में किये जाने वाले Best Weekend Business Ideas in Hindi के बारे में बारे में बात की है, यह सभी बिज़नेस आईडिया को आप सप्ताह के अंत में आसानी से कर के एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है। आपके पास शनिवार और रविवार को फ्री समय रहता है तो आप इसका बिज़नेस एक अच्छा तरीका बन सकता है। हमारा आपसे यही सुजाव है तो आप हमेशा ऐसा बिज़नेस करे जिस के बारे में आपको ज्यादा जानकारी और और वो करना आपको पसंद हो। हम उम्मीद करते है की आपको यह सभी बिज़नेस आइडियाज पसंद आये होंगे।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!